news-details
मौसम

Weather Update: मौसम में बनी नमी...देखे क्या है मौसम को लेकर बड़ी खबर

Raman Deep Kharyana :-

राजस्थान मौसम अपडेट : आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी बारिश होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।

कल 13 अप्रैल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पैल शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

Weather Update: मौसम में बनी नमी...देखे क्या है मौसम को लेकर बड़ी खबर

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments