परीक्षार्थियों को आज भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा
हरियाणा में कल से 2 दिन तक होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए जिलों के मेन सेंटर में प्रश्न पत्र और OMR शीट पहुंचने लगी है। एग्जाम सेंटरों में CCTV कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। दूसरे जिलों से आने वाले आवेदक भी पहुंचने लगे हैं।
ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप C और D की नौकरी के लिए CET कराया गया था। इस बार एग्जाम 26 और 27 जुलाई को 2-2 शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दूसरी शिफ्ट 3.15 बजे से 5 बजे होगी।
CET एग्जाम के लिए 1300 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। इसके लिए 13.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इन परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए जिलों में सरकारी बस और एग्जाम सेंटर तक ले जाने के लिए शटल बस सर्विस की व्यवस्था की गई है।
हरियाणा में CET एग्जाम कल से:कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे
📬 📩 New Transaction - 1.8 BTC from external send tsmv4m , July 26, 2025
rkmol1