हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का ऐलान:हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में फैसला; ₹1 करोड़ मुआवजा, शहीद का दर्जा मांगा
हरियाणा के हिसार जिले में गुरु पूर्णिमा के दिन हुई स्कूल प्रिसिंपल की हत्या के विरोध में बुधवार, 16 जुलाई को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। सोमवार को प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में HBSE और CBSE से जुड़े स्कूलों की सभी यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। संघ ने मांग की है कि मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। संघ ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की है।
Haryana News: हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का ऐलान
0 Comments