10 वर्षो से भी अधिक के समय से चल रहे है स्कूल, अधिकारी करते है सांठगांठ
ऐलनाबाद। शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल सकता लेकिन ऐलनाबाद शहर में ऐसे करीब 11 स्कूल हैं जिनके पास मान्यता नहीं हैं और वे धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन सभी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि हमारा स्कूल मान्यता प्राप्त स्कूल है।
शहर में कई स्कूलों को तो चलते 10 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है और जब इन स्कूलों से मान्यता के बारे में पूछा जाता है तो वह केवल प्रोसेस में कार्य होने का कहकर टाल देते है। मगर स्कूल में आ रहे बच्चों की संख्या भी विभाग से छिपाकर रखते है।
पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने इन स्कूलों पर नकेल कसने व बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था।
मगर संबंधित विभाग के अधिकारी इन स्कूलों में निरीक्षण के लिए जाते है तो सांठगांठ करके इन्हें नोटिस जारी कर छोड़ देते है और फिर यही स्कूल विभाग की आड़ में अपना कारोबार धड़ल्ले से चलाते है।
स्कूल संचालक व विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा जारी आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए सारे नियम कायदे ताक पर रखकर अपना गौरख धंधा चलाते है।
दरअसल काफी अरसे से ऐसे स्कूल चल रहे हैं जो निर्धारित मापदंडों पर खरे नहीं उतरते, इसलिए उनकी मान्यता के लिए आवेदन भी नहीं किया जा सकता।
हालांकि सरकार ने मान्यता के लिए जो मापदंड निर्धारित किए हैं उनमें ऐसे स्कूलों को कुछ राहत भी दी है जो नियम बनने से पहले से चल रहे हैं पर फिर भी शहर में करीब 11 स्कूल ऐसे हैं जो मान्यता के लिए पात्र नहीं हैं।
इसके अलावा नियम बनने के बाद जो स्कूल खुले हैं उनमें भी कोई न कोई कमी है इसलिए वे मान्यता के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
अब तक सरकार ऐसे स्कूलों को एक वर्ष की छूट देती आई है ताकि बच्चों का भविष्य दांव पर न लगे परंतु इस बार भी ऐसे स्कूलों में धड़ल्ले से दाखिले किए गए हैं जबकि संबंधित विभाग के अधिकारी महज खानापूर्ति करके इनसे अच्छी सांठगांठ करके इन स्कूलों को चलने देते है।
क्या कहते हैं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी
इस विषय पर उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में अपनी टीम के साथ इन स्कूलों में निरीक्षण करेंगे। जिस भी स्कूल में खामिया पाई गई तो उन्हें नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
शहर या क्षेत्र में जो भी गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों चल रहे है जल्द ही उन स्कूलों पर एक्शन लेकर बंद करवाया जाएगा।
कृष्ण गोदारा, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद
ऐलनाबाद में बिना मान्यता के चल रहे है करीब 11 प्ले स्कूल
0 Comments