news-details
सरकारी योजना

हरियाणा में लॉन्च होगा फेस ऐप : बुजुर्ग पेंशनर्स मोबाइल से दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

Raman Deep Kharyana :-

36 लाख लोगों को फायदा, 2 जिलों में होगी शुरुआत


जीवन प्रमाणपत्र के लिए अब बुजुर्गों को नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, पेंशनरों का घर बैठे हो सकेगा वेरिफिकेशन


 Haryana Pensioners Get Facelift Face App for Life Certificate made easy


अगस्त में पंचकूला और अंबाला में इस फेस ऐप को लॉन्च किया जाएगा।


हरियाणा सरकार एक फेस ऐप लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के जरिए सूबे के पेंशनर और सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले लोगों को फायदा होगा। वह इस ऐप के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे। सरकार की इस ऐप का परीक्षण अंतिम चरण में है


संभावना है कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसी साल अगस्त में 2 जिलों पंचकूला और अंबाला में इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद इसे राज्य के अन्य 20 जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा। पूरी तरह से लागू होने पर, राज्य भर में 36 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।


लॉन्च करने की ये 3 बड़ी वजहें...


1. रिकार्ड अपडेट होगा


सरकार के द्वारा इस फेस ऐप को लॉन्च करने की पहली वजह यह है कि विभागों में इसके जरिए रिकॉर्ड अपडेट होगा। वर्तमान में हरियाणा के अधिकांश विभागों का डेटा ऑनलाइन हो रहा है। सरकार चाह रही है कि इस साल के अंत तक सभी विभागों का डेटा अपडेट हो जाए। इसको लेकर लगातार परिवार पहचान पत्र (PPP) और तकनीक के जरिए सरकार के जरिए आर्थिक लाभ लेने वाले लोगों का डेटा अपडेट कर रही है।


2. मृत लोगों की पहचान हटाने में मदद मिलेगी


फेस ऐप लॉन्च करने की दूसरी वजह यह है कि सरकार विभागों में दर्ज मृत लोगों का डेटा अपडेट करना चाह रही है। अभी कई विभागों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं और उनके नाम से उनके परिवार के लोग सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे हैं। फेस ऐप के लॉन्च होने के बाद अपडेट डेटा होने से ऐसे मृत लोगों के नाम हटाने में मदद मिलेगी।


3. लाभार्थियों को नहीं लगानी होगी दौड़


सरकार के इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे तीसरी वजह बुजुर्ग पेंशनरों और सामाजिक-आर्थिक लाभ देना है। अधिकांश पेंशनर काफी बुजुर्ग हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट के लिए तहसील और ऑफिसों की बेवजह की दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। वर्तमान में परीक्षण के अंतिम चरण में चल रहे इस ऐप के जरिए लाभार्थियों को साल में दो बार घर बैठकर ही सीधे ही अपने मोबाइल फोन से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी।


राजस्थान-तमिलनाडु में लॉन्च हो चुका ये ऐप


सर्विस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रशांत पंवार ने बताया कि यह पहल राजस्थान और तमिलनाडु के समान डिजिटल कल्याण मॉडल से प्रेरित है। पंवार ने कहा, "हमने राजस्थान से प्रेरणा ली है जहां यह ऐप कल्याण लाभार्थियों की सहायता करने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुआ है। हमारी टीम ने इस साल फरवरी में राजस्थान का दौरा किया था और तब से, हम अपने लाभार्थियों के लिए इस एप्लिकेशन को विकसित करने पर काम कर रहे हैं।


हरियाणा में 22 लाख सीनियर सिटिजन


हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 21.96 लाख सीनियर सिटिजन वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्राप्त करते हैं, 8.88 लाख विधवाएं और 2.09 लाख दिव्यांग जन भी पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, यह योजना बौनेपन से ग्रस्त व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों, निराश्रित बच्चों और दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी सहायता प्रदान करती है।


यहां पढ़िए कैसे काम करेगा ऐप...


साल में दो बार लॉग इन करना होगा


फेस ऐप के एक बार चालू हो जाने पर, वेरिफिकेशन के लिए उपयोगकर्ताओं को साल में दो बार लॉग इन करना होगा। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, उनके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और स्थानीय सेवा कार्यालय पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगे और सहायता प्रदान करेंगे


फोन नहीं होने पर सीएससी जाना होगा

विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने बताया कि जिन लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं, वे स्थानीय सीएससी या ब्लॉक-स्तरीय कार्यालयों में प्रमाणीकरण के लिए इस ऐप का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। स्थानीय सेवा कार्यालय उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि तकनीकी बाधाओं के कारण कोई भी वंचित न रह जाए।

हरियाणा में लॉन्च होगा फेस ऐप : बुजुर्ग पेंशनर्स मोबाइल से दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments