शत्रुजीत कपूर बने रहेंगे हरियाणा के DGP:सैनी सरकार ने केंद्र को अफसरों का पैनल नहीं भेजा, अक्टूबर में 4 IPS प्रोमोट होंगे.
हरियाणा में नायब सैनी सरकार के टर्म-टू में भी 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर शत्रुजीत कपूर पुलिस महानिदेशक (DGP) बने रहेंगे।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि कपूर को अगले आदेशों तक डीजीपी बने रहने की हरी झंडी दे दी गई है। इसके बाद अब कपूर अपने रिटायरमेंट 31 अक्टूबर 2026 तक सूबे के डीजीपी बने रहेंगे।
बता दें कि 15 अगस्त को कपूर का डीजीपी पद के लिए 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था।
इस कारण से 2 महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने नए पैनल भेजने के लिए हरियाणा सरकार को चिट्ठी भेजी थी, लेकिन सरकार की ओर से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हां प्रक्रिया के तहत गृह विभाग की ओर से एमएचए के लेटर को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) भेजा गया था, लेकिन सरकार ने नए पैनल की बजाय मौजूदा डीजीपी को ही रखने पर सहमति जता दी है।
सरकार की हरी झंडी, कपूर बने रहेंगे DGP, नहीं भेजा जाएगा नया पैनल
0 Comments