news-details
सरकारी योजना

Railway Bharti 2025: 3115 पदों पर वैकेंसी, आवेदन 14 अगस्त से शुरू, फीस सिर्फ ₹100

Raman Deep Kharyana :-

Railway Bharti 2025: रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 14 अगस्त से शुरू आवेदन, फीस 100 रुपए


ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न ट्रेड्स में भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।


डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स :

डिवीजन का नाम पदों की संख्या

हावड़ा डिवीजन 659

लिलूयाह वर्कशॉप 612

सेलदा डिवीजन 440

कांचारपारा वर्कशॉप 187

मालदा डिवीजन 138

आसनसोल डिवीजन 412

जमालपुर वर्कशॉप 667

कुल पदों की संख्या 3115


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास

NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री


एज लिमिट :

न्यूनतम : 15 साल

अधिकतम : 24 साल


फीस :

जनरल, ओबीसी : 100 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क

ओबीसी : 3 साल की छूट

एससी/एसटी : 5 साल की छूट

दिव्यांग : 10 साल की छूट


सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट बेसिस पर

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


स्टाइपेंड

अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार


जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

आधार कार्ड

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

ग्रेजुएशन की मार्कशीट

पद के अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा

जाति प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज की फोटो

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

सिग्नेचर और लेफ्ट थंब का निशान


ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं।

अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।


Railway Bharti 2025: 3115 पदों पर वैकेंसी, आवेदन 14 अगस्त से शुरू, फीस सिर्फ ₹100

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments