news-details
राजनीति

बड़ी संख्या में राजनेताओं, सामाजिक हस्तियों ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच स्व. श्रीमती राजवती को नमन किया

Raman Deep Kharyana :-

रोहतक, 29 जून। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सबसे बड़े भाई श्री इन्दर सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती राजवती जी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी गणमान्य हस्तियों और संस्थाओं के प्रमुखों ने चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुँचकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं और दिवंगत श्रीमती राजवती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इससे पहले पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन कर दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 


इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, योग गुरु बाबा रामदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनन्द शर्मा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद कुमारी शैलजा, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ. बिरेन्द्र सिंह, अभय चौटाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्याण, सांसद जयप्रकाश जेपी, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, कैप्टन अजय यादव, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम, बिजनौर सांसद चंदन चौहान, पूर्व सांसद राजबब्बर, पूर्व सांसद व विधायक बाबा बालकनाथ, किसान नेता राकेश टिकैत, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा, सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद राहुल कसवां, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व सांसद बिजेन्दर सिंह, पूर्व सांसद अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डीपी वत्स, पूर्व सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक, पूर्व सांसद रमेश कौशिक, कांग्रेस विधायकगण, विधायक कृष्णा गहलोत, भाजपा विधायक निखिल मदान, विधायक राजेश जून, विधायक देवेन्द्र कादयान, विधायक पवन खरखौदा, विधायक उम्मेद पातुवास, दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान, असंध विधायक योगेन्द्र सिंह राणा, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी, युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. श्रीनिवास, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा, मेयर सोनीपत राजीव जैन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बड़ी संख्या में राजनेताओं, सामाजिक हस्तियों ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच स्व. श्रीमती राजवती को नमन किया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments