news-details
बड़ी खबर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाईअलर्ट:गुरुग्राम-हिसार में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल, एयरपोर्ट में अब किसी की एंट्री नहीं

Raman Deep Kharyana :-

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है। गुरुग्राम और हिसार में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।

हिसार CMO डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि विभाग की ओर से आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश मिले हैं। IMA से मीटिंग कर जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी।

उधर, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते गाइडलाइंस को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसका फैसला लिया है। एयरपोर्ट के अंदर विजिटर्स और पैसेंजर की एंट्री नहीं हो पाएगी। इसके अलावा फ्लाइट का संचालन होगा या नहीं इस पर आज नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) फैसला ले सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाईअलर्ट:गुरुग्राम-हिसार में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल, एयरपोर्ट में अब किसी की एंट्री नहीं

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments