सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश दानों कोपाक और नालोंग जोनजीके राइफल शूटिंग में लेंगे भाग
चंडीगढ़/सूरज रोहिल्ला। 11 अगस्त से 13 अगस्त को आर्मी पब्लिक स्कूल कालीमपोंग में सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें अरुणाचल प्रदेश दानों कोपाक और नालोंग जोनजीके अंडर 17 राइफल शूटिंग में भाग लेंगे। कोच राकेश शिल शर्मा ने दोनों चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी मेहनती हैं और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के साथ पदक हासिल करेंगे ऐसी हमें खिलाड़ियों से अपेक्षा है।
कोच राकेश का मानना है कि जिस तरह से दोनों खिलाड़ी मन लगाकर मेहनत करते हैं, इस हिसाब से जल्दी ही ये दोनों प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। चयनित खिलाड़ी दानों कोपाक के पिता श्री तान्ययूप के कोपाक और माता श्रीमती ओटर मिज़ सहित नालोंग जोनजीके के पिता श्री मेघु जोनजीके और माता श्रीमती ओमान टेकसेंग ने कहा कि हमें हमारे बच्चों पर गर्व है।
CBSE ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में अरुणाचल के दानों कोपाक और नालोंग जोनजीके राइफल शूटिंग में दिखाएंगे निशाना
0 Comments