पाकिस्तान रेंजर्स ने अब तक बीएसएफ के उस जवान को वापस नहीं किया है, जो गलती से बॉर्डर लांघ गया था. इस घटना को 80 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन जवान की वापसी को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
बीएसएफ अधिकारियों ने जवान पीके सिंह को वापस लाने के लिए अब तक तीन बार पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की है. इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार टालमटोल कर रहा है और जवान को सौंपने से इनकार कर रहा है. बीएसएफ ने जवान की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. अधिकारी लगातार पाकिस्तानी समकक्षों के संपर्क में है।
पाकिस्तान ने BSF जवान को लौटाने से किया इनकार, 80 घंटे में तीन फ्लैग मीटिंग बेनतीजा
📕 Notification; Process 1.815706 BTC. Continue => j9az0v , April 30, 2025
4v8sd9