अब साल में 22 CL होंगी, मेडिकल लीव अलग से, नया नियम सभी पर लागू
हरियाणा सरकार ने संविदा (ठेका) पर काम कर रहीं महिला कर्मचारियों को अब हर महीने 2 आकस्मिक छुट्टियां (CL) देने का फैसला किया है। पहले साल भर में सिर्फ 10 CL मिलती थीं, अब हर महीने 2 CL मिलेंगी, यानी कुल 22 दिन की छुट्टी मिल सकेगी।
सरकार ने इस फैसले को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के हस्ताक्षर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह नियम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के तहत तैनात सभी महिला कर्मचारियों पर लागू होगा।
हरियाणा में संविदा महिला कर्मचारियों को हर महीने 2 छुट्टियां
0 Comments