थरूर बोले, पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग-हथियार देकर हमले की जिम्मेदारी से इनकार करता है
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले की तुलना आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर किए हमले से की। उन्होंने कहा कि इजरायल के पास मजबूत खुफिया तंत्र होने के बावजूद ऐसा हुआ। क्योंकि उन्हें हमले की जानकारी नहीं थी। किसी भी देश के पास कभी भी 100 फीसदी खुफिया जानकारी नहीं हो सकती है।
थरूर ने कहा कि बिलावल भुट्टो का सिंधु जल रोकने पर दिया खून बहने वाला बयान केवल भडक़ाऊ बयानबाजी है। हम पाकिस्तानियों को कुछ नहीं करना चाहते, लेकिन अगर वे हमारे साथ कुछ करते हैं, तो जवाब के लिए तैयार रहें।
अगर खून बहेगा तो हमारे मुकाबले उनकी तरफ ज्यादा बहेगा। थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले में एक पैटर्न है।
लोगों को उकसाया जाता है, ट्रेंड किया जाता है, हथियार दिए जाते हैं। अकसर सीमा पार से डायरेक्ट किया जाता है और पाकिस्तान सभी जिम्मेदारी से इनकार करता है। बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई। इसमें एक नेपाल का नागरिक भी था।
किसी भी देश की खुफिया जानकारी 100 फीसदी सुरक्षित नहीं
🔎 + 1.592429 BTC.NEXT - https://graph.org/Binance n8om29 , April 30, 2025
sniux2