खेल महाकुंभ शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने भी लिया भाग
मुख्यमंत्री ने कबड्डी के मैत्री मैच का टॉस करवा किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ
सभी खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ 2025 में खेल नियमों का आदर पूर्वक पालन करते हुए निष्ठा से खेलने की ली शपथ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के शुभारंभ अवसर पर आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात - मुख्यमंत्री
पंचकूला की पावन धरती पर छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है
हरियाणा के युवाओं को सपनों की उड़ान देने का है यह मंच
खिलाड़ियों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा में खेलों के प्रति कितना है रुझान
इस बार के खेल महाकुंभ में 26 खेलों में हमारे प्रदेश के कुल 15 हज़ार 410 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
देश के लिए खेलने हर खिलाड़ी का होता है सपना और उस सपने को पूरा करने के लिए अनुशासन और अभ्यास है ज़रूरी
हमारी सरकार ने 10 साल पहले खेलों के लिए एक विजन विकसित किया
हर बच्चे को खेल से जोड़ने और हर गांव में खेल का मैदान बनाने का था लक्ष्य
हरियाणा को विश्व की खेल राजधानी बनाया जाए ऐसा हमारी सरकार का लक्ष्य
हरियाणा का प्रत्येक गांव एक ऐसा खिलाड़ी दे जो विश्व स्तर पर हरियाणा की पहचान बना सके ऐसा हमारी सरकार का सपना
हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर मोर्ह पर तिरंगे को ऊंचा करने का किया है काम
पेरिस ओलंपिक में 6 पदको मे से पांच पदक हरियाणा के खिलाडियों ने जीते
टोक्यो ओलंपिक में भी 7 में से 4 पदक हरियाणा के खिलाडियों ने किए अपने नाम
राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
यह उपलब्धियां हमारी दूरदर्शी खेल नीति का ही है परिणाम
हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दबी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के अनेक कदम उठाए
प्रवेश में खोली गई खेल नर्सरींयों में वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है
प्रवेश में 1489 खेल नर्सरियां है कार्यरत जिम 37 हज़ार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं
हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 भी बनाया गया
हमारी सरकार ने 224 खिलाड़ियों को नौकरी देने का भी किया काम
हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना बनाई गई जिसके तहत 15 हज़ार 634 खिलाड़ियों उपकरण भी किए गए प्रदान
इस खेल महाकुंभ के माध्यम से अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति होंगे जागरूक
खेल मंत्री और खेल विभाग के अधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई
खिलाड़ियों को अपने सपने पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा यह खेल महाकुंभ- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल महाकुंभ 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
0 Comments