सामने से आते रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक स्टेयरिंग घुमाया तो बेकाबू हुई, 50 स्टूडेंट्स सवार थे
हरियाणा के हिसार में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। सामने से आ रही रोडवेज बस के चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमाया, जिससे बचने के चक्कर में स्कूल बस सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई।
चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर बस को पलटने से तो बचा लिया, लेकिन इस हादसे में कंडक्टर की तरफ का शीशा टूट गया और उसके पास बैठे कुछ बच्चों को चोटें आईं।
जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस में 50 छात्र सवार थे। सभी बच्चे डर गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और बच्चों के माता-पिता भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।
बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को बाहर निकाला। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
हिसार में बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी
0 Comments