चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आज किसान छात्र एकता संगठन के बैनर तले छात्रों ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया और साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए कक्षाएं भी लगाईं। यह कार्यक्रम आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता और देशप्रेम की भावना को दर्शाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा,
“हम अपने सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमें भारत सरकार और हमारी सेना पर पूरा विश्वास है कि वे इस कायराना हमले का मुँहतोड़ जवाब देंगे। अगर देश को हमारी ज़रूरत पड़ी, तो हम विद्यार्थी भी अपनी जान देने के लिए तैयार हैं — हमें सिर्फ़ एक मौका चाहिए।"
संगठन के उप-प्रधान अभिषेक जुलाना ने अपने संबोधन में कहा,
“आतंकवाद का कोई धर्म या जात नहीं होती। यह केवल मानवता का दुश्मन है। हमें इससे मिलकर लड़ना होगा, न कि इसे धार्मिक या जातिगत चश्मे से देखना चाहिए।”
किसान छात्र एकता संगठन के इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश के युवा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं हैं — जब भी ज़रूरत पड़ेगी, वे देश की रक्षा के लिए आगे खड़े होंगे। इस मौके पर युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर,छात्र नेता मनमोहित मेहरा,वेदपाल पाथरी,मोहित,जसकरण,श्याम,अनिल आदि छात्र मौजूद रहे |
किसान छात्र एकता संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जताया आक्रोश, काली पट्टियां बांधकर लगाई कक्षाएं
0 Comments