त्यौहार सीजन को लेकर यातायात व्यवस्था, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था बारे हुई चर्चा
रोहतक पुलिस द्वारा त्यौहार सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ बन्दोबस्त किए गए है। एएसपी रोहतक श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा बाजारों की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। नाकों व गश्त में तैनात जवानों को चैक किया गया तथा उन्हें उनकी ड्यूटी बारे समझाया गया। एएसपी रोहतक द्वारा किला रोड, डी-पार्क, शौरी मार्केट, रेलवे रोड, दिल्ली रोड मार्केट, गांधी कैम्प मार्केट व मैडीकल मोड मार्केट का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की है। इस दौरान निगम पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रशांत व निरीक्षक जसबीर भी मौजूद रहे है। इसके अतिरिक्त व्यापारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया तथा व्यापारियों से यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों बारे प्रतिक्रिया ली गई।
रोहतक पुलिस द्वारा बाजारों को ट्रैफिक फ्री करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था के लिए 20 स्थानों पर नाकें लगाए गए है। किला रोड, रेलवे रोड, शोरी क्लोथ मार्केट व मॉडल टाउन मार्केट को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से 8 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। झज्जर रोड टी-प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड़ तक की सड़क को भी वाहन फ्री किया गया है। वाहनों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है। डायवर्ट रूट पर भी यातायात पुलिस की ड्यूटियों लगाई गई है। रोहतक पुलिस का यातायात प्लान 20 अक्तूबर तक लागू रहेंगा।
एएसपी रोहतक ने बाजारों में व्यापारियों संग बैठक का किया आयोजन
🛠 🎁 Special Offer: 1.25 BTC gift available. Clai du47o0 , October 23, 2025
pste92