दिवाली के बाद हरियाणा समेत पूरे देश में एयर पॉल्यूशन अचानक बढ़ गया है। हरियाणा ने प्रदूषण में राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया। जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 पर पहुंच गया, जो गंभीर क्षेणी में आता है। ऐसी हवा में सांस लेने से स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ सकता है। दिल और फेफड़े की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ये हवा जानलेवा साबित हो सकती है।देश में 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के हैं।
इनमें जींद, धारूहेड़ा (रेवाड़ी), नारनौल, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ (झज्जर), चरखी दादरी और सिरसा शामिल है। जींद और धारूहेड़ा में AQI 400 से ऊपर रहा। राजस्थान का भिवाड़ी प्रदूषण के मामले में 7वें और दिल्ली 10वें नंबर पर है। दिवाली की रात तो हरियाणा के 15 जिलों में AQI 500 तक पहुंच गया था।
हिसार में गीतांजलि अस्पताल के फिजिशियन डॉ. कमल किशोर ने ऐसे पॉल्यूशन से बचाव के लिए सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर N-95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है।
देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के:जींद में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, 421 पर पहुंचा AQI, दिल्ली का 10वां नंबर
0 Comments