जलभराव को बताया चिंताजनक; कहा-सुधार में टाइम लगता है, जाम कम हुआ, कनेक्टिविटी भी ठीक
केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम में पिछले एक दशक में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लेकिन भारी बारिश के दौरान शहर की जल निकासी व्यवस्था की खामियां सामने आती हैं।
एक रियल एस्टेट कॉन्क्लेव में बोलते हुए मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई, तब गुरुग्राम में इफको चौक, हीरो होंडा चौक और राजीव चौक जैसे इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने बाईपास और अंडरपास जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारों के जरिए सामान्य दिनों में ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक हल किया है।
केंद्रीय मंत्री खट्टर का दावा-हमने गुरुग्राम बेहतर बनाया
📓 📩 Pending Transaction: 1.0 BTC from new sender n2ofxj , July 26, 2025
ynohah