हरियाणा के जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।
सरपंच रात को बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और फिर उसी से उनके सिर में गोली मार दी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार चाबरी गांव के सरपंच रोहताश गुरुवार शाम को अपने किसी काम से जींद शहर आए थे। अपना काम निपटाकर रोहताश रात को साढ़े 12 बजे के करीब अपने घर की तरफ आ रहे थे।
पिंडारा और रधाना गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ छीना-झपटी करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और उनको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हरियाणा के जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या
0 Comments