3 ओबीसी- 2 जनरल और 1 एससी शामिल; हुड्डा का करीबी बन सकता है जिलाध्यक्ष-“बलराज बल्ले, हेमंत बख्शी और सुरजमल किलोई”
रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए भागदौड़ अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए एआईसीसी की तरफ से बनाए गए पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास की तरफ से 6 लोगों के नाम फाइनल करके भेजे जा चुके है। अब देखना यह होगा कि उन 6 लोगों में से किसके नाम की घोषणा होती है।
कांग्रेस की तरफ से जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों का चुनाव किया जाना है। इसके लिए एआईसीसी की तरफ से रोहतक के लिए बीवी श्रीनिवास को पर्यवेक्षक के तौर पर लगाया गया, जिनके साथ 3 अन्य आब्जर्वर लगाए गए। पर्यवेक्षक की तरफ से पूरी जांच पड़ताल करने के बाद 6 नाम एआईसीसी को भेजे गए हैं, जिनमें से ही एक जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
102 लोगों ने किया था आवेदन कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए 102 कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास के पास आवेदन किया था। जबकि कुछ नामों को छंटनी के दौरान काटा भी गया था। सभी आवेदनों को लेकर बारीकी से जांच की गई और कार्यकर्ताओं से भी आवेदनों को लेकर चर्चा हुई। फीडबैक लेने के बाद पर्यवेक्षक की तरफ से 6 नाम फाइनल कर भेजे गए हैं।
6 नामों में 3 ओबीसी, 2 जनरल और एक एससी पर्यवेक्षक की तरफ से एआईसीसी को भेजे गए नामों में 3 ओबीसी, 2 जनरल और एक एससी शामिल है। ओबीसी में हेमंत बख्शी, बलराज बल्ले, लोकीराम प्रजापति के नाम शामिल है। वहीं जनरल में कृष्ण छाबड़ा और पार्षद विजय गोयल के नाम है, जबकि एससी से मेयर का चुनाव लड़ने वाले सुरजमल किलोई का नाम शामिल है।
हुड्डा का करीबी बन सकता है जिलाध्यक्ष कयास लगाए जा रहे है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी ही जिलाध्यक्ष बन सकता है। 6 नामों में 3 लोगों को हुड्डा का करीबी माना जा रहा है, जिनमें बलराज बल्ले, हेमंत बख्शी और सुरजमल किलोई शामिल है। वहीं, विजय गोयल को विधायक बीबी बतरा का करीबी और लोकीराम प्रजापति की पहुंच राहुल गांधी तक बताई जा रही है। इनके अलावा कृष्ण छाबड़ा का नाम भी भेजा गया है।
रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए 6 नाम फाइनल
0 Comments