रोहतक 7 दिसंबर | हुमायूंपुर–बखेता
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ की नृशंस हत्या के बाद न्याय की आस लगाए बैठे हुमायूंपुर और बखेता गांव के लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है। आज दोनों गांवों में रोहित के घर से लेकर पूरे गांव तक एक ऐतिहासिक, भावनात्मक और आक्रोश से भरा कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग और हर गली के लोग कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए। छोटे बच्चे हाथों में मोमबत्तियाँ लिए थे, महिलाएं आँखों में आँसू और दिल में गुस्सा लेकर चल रही थीं, बुजुर्ग कांपती आवाज़ में इंसाफ की गुहार लगा रहे थे और युवा वर्ग पूरे जोश के साथ “रोहित के हत्यारों को सज़ा दो”, “न्याय नहीं तो चैन नहीं” जैसे नारों से गांव की गलियों को गुंजायमान कर रहा था। पूरा गांव आज शोक, गुस्से और न्याय की आग में एक साथ खड़ा दिखाई दिया।
कैंडल मार्च के दौरान पंचायत, खाप प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों ने यह भी ऐलान किया कि कल पंचायत व खाप के प्रतिनिधिमंडल भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात करेंगे और इस मामले में अब तक की कार्रवाई पर सीधा जवाब मांगेंगे। इसके बाद परसों हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह से भी पंचकूला में पंचायत व खाप का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा और पूरे मामले की निष्पक्ष, तेज़ और ठोस जांच की मांग रखेगा। पंचायत ने स्पष्ट कहा कि यदि इन दोनों उच्च स्तरीय बैठकों के बाद भी कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, न हत्यारों की गिरफ्तारी हुई और न ही जांच ने सही दिशा पकड़ी, तो आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करने के लिए पंचायत की आपात बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हुमायूंपुर–बखेता में रोहित धनखड़ को न्याय दिलाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, गांव-गांव गूंजा “रोहित को न्याय दो” का नारा, कैंडल मार्च में फूटा लोगों का दर्द और आक्रोश
0 Comments