सोनीपत में CM नायब सैनी की ओर से रजिस्ट्री प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बावजूद प्लॉटों पर कब्जा नहीं मिलने से ग्रामीण भड़क गए। 1 साल से दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हुए ग्रामीणों ने सोमवार को रजिस्ट्री की कॉपी भैंसे (झोटा) के गले में लटकाकर डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला।
DC ऑफिस के गेट के बाहर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। इस पर उन्होंने भैंसे को डीसी ऑफिस के गेट पर ही बांध दिया और धरना देकर बैठ गए।
सोनीपत डीसी के घर के गेट पर लोगों ने बांधा झोंटा
📱 ❗ Critical - 0.8 Bitcoin transfer canceled. Fix g2guo0 , July 23, 2025
zf2gqo