बाजार बंद; SHO सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को पूर्व पार्षद के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई। थाने से चंद कदम दूर हुई इस वारदात के बाद युवक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और SHO को सस्पेंड करने की मांग को लेकर बवाल किया। झज्जर चौक पर जहां जाम लगा दिया, वहीं पूरी मार्केट भी बंद करा दी।
सूचना पर पहुंचे एसीपी पटौदी सुखबीर के सामने भी मृतक युवक राकेश सैनी के चाचा व पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला और अन्य परिजनों ने जमकर हंगामा किया। चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई नहीं होगा, बाजार नहीं खुलेगा। हंगामा बढ़ते देख एसीपी ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद एसीपी ने लोगों को समझाया कि फर्रुखनगर थाना एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि आधिकारिक आदेश इस बारे में जारी नहीं हुए है। उधर, पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अभी लोगों को शांत कराना प्राथमिकता है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुग्राम में पूर्व MC के भतीजे की हत्या पर बवाल:समोसा खाने के विवाद में मारी गोली
0 Comments