संदिग्ध व्यक्ति, मादक पदार्थों व नशा तस्करों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च अभियान
चरखी दादरी पुलिस ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के अंतर्गत मादक पदार्थों और तस्करों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया । एसएचओ थाना बौंद कला व उनकी टीम ने डॉग स्कवॉयड के साथ मिलकर नशीले पदार्थों, उनका सेवन करने वाले व्यक्तियों, नशा तस्करों की दबिश के लिए थाना इलाके में होटल ढाबों व संदिग्ध स्थानों में तलाशी अभियान चलाया । इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर बारीकी से तलाशी ली गई ।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व व्यापार में लिप्त लोगों को पकड़ने और सेवन करने वालों की तलाश के लिए जिला पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। आज चरखी दादरी पुलिस टीम ने होटल ढाबों में संदिग्ध स्थानों पर डॉग स्कवॉयड के साथ दबिश दी । लेकिन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है । कोई भी संदिग्ध मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशन में कार्रवाई
0 Comments