जियोस्पेशियल डेटा के लिए 5 राज्यों में शामिल हुआ; 3 बड़े कामों में यूज होगा, सोनीपत से शुरू होगा
हरियाणा में भूकंप, बाढ़, सेना सिक्योरिटी जैसे अहम मुद्दों पर शोध होगा। इसके लिए केंद्र सरकार यहां से जियोस्टेशियल डेटा एकत्र करेगा।
केंद्र ने राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति के तहत ऑपरेशन द्रोणगिरि के पहले फेज में भारत सरकार ने हरियाणा सहित पांच राज्यों को सेलेक्ट किया है।
ये काम और बेहतर हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटियां स्टेट लेवल और डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियां काम करेंगी।
हरियाणा में सोनीपत को प्रथम चरण के लिए प्रारंभिक तौर पर योजना के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास, आर्थिक समृद्धि एवं सूचना आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
सोनीपत से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम और उत्तर प्रदेश राज्यों को भी प्रथम चरण के लिए चुना गया है। ऑपरेशन द्रोणगिरि का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भू-स्थानिक आंकड़ों को सेवा प्रदाताओं तक पहुंचाना है ताकि कृषि, परिवहन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे क्षेत्रों की विशिष्ट चुनौतियों का समाधान किया जा सके।
इस परियोजना की नोडल एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया है और हरियाणा के सोनीपत को इसके आरंभ स्थल के रूप में चुना गया है।
हरियाणा में भूकंप, बाढ़, सेना सिक्योरिटी पर रिसर्च
0 Comments