news-details
राजनीति

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Raman Deep Kharyana :-


आज हरियाणा में भयंकर पानी की कमी है


भाखड़ा से पानी 8500 क्यूसेक की बजाय 4500 क्यूसेक पानी मिल रहा है-- रणदीप सुरजेवाला


पशु के लिए भी पानी नहीं है और कपास की बिजाई भी प्रभावित होने के संभावना है भविष्य में उत्पादन प्रभावित होगा-- रणदीप सुरजेवाला


पंजाब के सीएम के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ कर बोल रहा है-- रणदीप सुरजेवाला


नायब सैनी केंद्र से बात करने के बजाय सर्वदलीय बैठक कर रहे है-- रणदीप सुरजेवाला


केंद्र भी मौन है BBMB बिजली मंत्रालय के अधीन है लेकिन बिजली मंत्री मनोहर लाल गायब है-- रणदीप सुरजेवाला


1 मई को पंजाब ने भाखड़ा पर पुलिस तैनात कर ताला लगा दिया-- रणदीप सुरजेवाला


देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक राज्य ने केंद्रीय परियोजना पर कब्जा कर लिया है-- रणदीप सुरजेवाला


किसी भी बांध की सुरक्षा गृह मंत्रालय की है-- रणदीप सुरजेवाला


BBMB के चेयरमैन ने केंद्र को पत्र लिख कर डम की सुरक्षा CISF को देने की मांग की थी


BBMB की बैठक बिजली मंत्री बुलाते है लेकिन बैठक गृह मंत्रालय ने ली-- रणदीप सुरजेवाला


अगर ऐसा होता रहा तो केंद्रीय योजनाओं को कौन चलाएगी--रणदीप सुरजेवाला


इस मामले में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल चुप क्यों है-- रणदीप सुरजेवाला


अब हरियाणा सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात करते है जबकि ये जिम्मेदार केंद्रीय बिजली मंत्री की है-- रणदीप सुरजेवाला


सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने में वक्त लगता है ये सब BJP और AAP की मिलीभगत है-- रणदीप सुरजेवाला


अगले चुनाव को देखते हुए ये सब किया जा रहा है ये विवाद पैदा किया जा रहा है


आज भी बांध में बहुत पानी है 1506 फिट तक पानी दिया जा सकता है लेकिन पंजाब में कांग्रेस की जीत को रोकने के लिए किया जा रहा है-- रणदीप सुरजेवाला


मनोहर लाल इस पूरे मामले में मामले के समाधान के लिए बैठक क्यों नहीं बुला रहे-- रणदीप सुरजेवाला


रणदीप सुरजेवाला ने कई सवाल खड़े किए है


क्या ये मामले जनता को लड़ाने की कोशिश नहीं है


क्या BBMB केंद्र का निकाय नहीं है


क्या केंद्र की किसी योजना पर राज्य तालाबंदी कर सकता है


भाखड़ा पर CISF तैनात क्यों नहीं कर रहे है


हरियाणा के लिए 8 दिन तक ही पानी देने की बात क्यों हो रही है


पंजाब को हरियाणा का पानी रोकने का हक किसने दिया


अगले चुनाव को देखते हुए ये नूरा कुश्ती खेली जा रही है


रणदीप सुरजेवाला बोले ऐसे में कोई भी कहीं पर कब्जा कर लेगा 


ऐसे देश नहीं चलता केंद्रीय परियोजना की सुरक्षा CISF करेगी


पानी छोड़ने BBMB की जिम्मेदारी है


पहले बोर्ड में चेयरमैन सहमति से लगाए जाते थे-- रणदीप सुरजेवाला


इसके साथ 2 सदस्य भी पंजाब हरियाणा के सदस्य होते थे लेकिन 2022 में मोदी सरकार ने कानून बदल दिया


वर्तमान हालत से देश में अराजकता फैलेगी


हरियाणा में सर्वदलीय बैठक मात्र एक औपचारिकता है और बैठक से नाका नही टूटा-- रणदीप सुरजेवाला


बैठक से कौनसा पानी आ गया है


सब जानते है कि सीएम भगवंत मान को जनता नकारने वाले है इस लिए बीजेपी षडयंत्र कर मान को हीरो बना रहे है-- रणदीप सुरजेवाला


पंजाब की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है इसलिए कांग्रेस रोकने के लिए बीजेपी आप नूरा कुश्ती खेल रहे है-- रणदीप सुरजेवाला


संविधान के अनुसार केंद्र सरकार , राज्य सरकार कड़ी हिदायत जारी कर सकती है


पंजाब से हमारा रोटी बेटी का रिश्ता है लेकिन अब यहां राजनीतिक रोटी सकेंगे का काम कर रहे है-- रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments