पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आदमपुर पुलिस ने जर्मनी भेजने के नाम पर की गई ठगी मामले में एक नामजद आरोपी भोड़िया बिश्नोईया निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से ठगी गई धनराशि में से 70 हजार रुपए बरामद किए है।
आदमपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि गांव महलसरा निवासी विजेंदर और सुरेंद्र ने दो नामजद भोड़िया बिश्नोईया निवासी पवन कुमार और राम के खिलाफ जर्मनी भेजने के नाम पर लगभग 26 लाख रुपए की ठगी करने के बारे में शिकायत दी थी।
जिसमें उन्होंने बताया कि वे जर्मनी जाने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का पता लगा रहे थे कि उक्त आरोपियों से इनकी मुलाकात हुई।
आरोपियों ने इन्हें कहा कि ये पहले भी कई लड़कियों को विदेश भेज चुके है। उक्त आरोपी राम ने कहा कि 5/6 दिन में आप अपने पेन कार्ड , आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि कागजात जमा करवा दे।
और इसके बदले इन्होंने शिकायतकर्ताओं से लगभग 26 लाख रुपए प्राप्त किए । 25 जून 2024 को जर्मनी की फ्लाइट, पार्सपोर्ट आदि ओके टू डिपॉजिट करा के दे दिया जायेगा।
लेकिन आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फर्जी वीजा दिया और पैसे ठग लिए। वापस मांगने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आदमपुर में 25 अगस्त 2024 को सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उक्त एक आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से 70 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।
जर्मनी भेजने के नाम पर ठगी मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार।
0 Comments