पंजाब पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिए गए ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद हुई है।
गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों और लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी है। पकड़े गए आतंकियों से पुलिस ने आरपीजी (एक लांचर सहित), 2.5 किलोग्राम की दो आईईडी, डेटोनेटर के साथ दो हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ दो किलोग्राम आरडीएक्स, पांच पिस्तौल, छह मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट और तीन वाहन बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा फ्रांस में बैठकर देश में अपने गुर्गों के जरिए आतंकी गतिविधियां करवा रहा है। उसके चार गुर्गें जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा कपूरथला, हरप्रीत और जगरूप होशियारपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने लोडेड आरपीजी, दो आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ दो ग्रेनेड, दो किलोग्राम आरडीएक्स रिमोट कंट्रोल, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन, 34 जिंदा राउंड, एक वायरलेस सेट सहित अन्य सामान बरामद किया। दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान से जुड़ा है।
इस मॉड्यूल को ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रीस में छिपा जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान पाक आधारित हरविंदर रिंदा से जुड़ा हुआ है।
पंजाब में 13 आईएसआई आतंकी धरे, RDX-ग्रेनेड संग हथियारों का जखीरा जब्त
0 Comments