सैफुल्लाह खालिद भारत के तीन बड़े आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल था।
2006 - नागपुर RSS मुख्यालय हमला:
खालिद ने इस हमले की साजिश रची थी। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय को निशाना बनाने की योजना थी जिसमें सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़ी तबाही टली थी।
2001 - रामपुर CRPF कैंप हमला:
इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे। खालिद ने हमलावरों को तैयारी कराई और हमले की योजना को अंजाम तक पहुंचाया।
2005 - बंगलौर हमला:
बंगलौर में हुए इस हमले में भी खालिद का सीधा हाथ था। वह हमलावरों को रसद और फंडिंग उपलब्ध कराता था।
कैसे ऑपरेट करता था नेपाल से?
नेपाल में उसने कई सालों तक रहकर भारतीय सीमाओं में घुसपैठ करवाई और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया। खालिद भारत में कई sleeper cells से संपर्क में था और उन्हें दिशा-निर्देश देता था। वह वहां के नागरिकों के नाम से दस्तावेज बनवाकर अपनी पहचान छिपाता रहा।
पाकिस्तान में कैसे मारा गया?
बताया जा रहा है कि वह सिंध के बदीन जिले में मतली नामक जगह पर छिपा हुआ था। यहीं पर अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलीबारी की जिसमें उसकी मौत हो गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला आतंरिक गुटबाजी का परिणाम है या फिर किसी सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई। लेकिन एक बात तय है कि खालिद की मौत से लश्कर के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।
भारत में इन हमलों में शामिल था सैफुल्लाह..देखे पूरी जानकारी
0 Comments