हिसार में पुलिस की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर:गड्ढे में जाकर पलटी, पुलिसकर्मी समेत 5 घायल, नशे में धुत ड्राइवर
हिसार जिले के गांव माढ़ा के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। स्टेट क्राइम हिसार की बोलेरो और एक ऑल्टो कार की टक्कर में पुलिसकर्मी समेत 5 लोग घायल हो गए। घटना 12 मई की देर शाम की है। मामले में पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डबल मर्डर केस की जांच पर गई थी टीम
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार पुलिसकर्मी रवि स्वामी नारनौंद से हिसार लौट रहे थे। वे सब इंस्पेक्टर करण दीप के साथ बुडाना डबल मर्डर केस की जांच के लिए गए थे।
करण दीप थाने में व्यस्त होने के कारण रवि को सरकारी वाहन लेकर हिसार जाने को कहा गया। माढा के पास ऑल्टो कार के ड्राइवर प्रवीण ने अचानक ब्रेक लगा दिए। टक्कर से बचने के लिए रवि ने गाड़ी साइड में मोड़ी। गाड़ी गड्ढे में जाकर पलट गई।
Road Exident: पुलिस की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर:गड्ढे में जाकर पलटी
0 Comments