उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के 7,466 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त है।
एप्लिकेशन करेक्शन और मॉडिफिकेशन विंडो 4 सितंबर, 2025 को क्लोज होगी।
TGT के 7,466 पदों पर भर्ती
पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 4,860 पद
महिला कैंडिडेट्स के लिए 2,525 पद
बैकलॉग के लिए 81 पद पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही, कैंडिडेट B.Ed. भी किया हो और UP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा:
कैंडिडेट्स की एज मिनिमम 21 साल और मैक्सिमम 40 साल होनी चाहिए।
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
कैंडिडेट्स के उम्र की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी।
सैलरी स्ट्रक्चर:
UPPSC ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह तक होगी।
एप्लिकेशन फीस:
जनरल / OBC / EWS कैटेगरी के एप्लिकेंट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 125 रुपए निर्धारित की गई है।
वहीं SC / ST के लिए 65 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एप्लिकेशन फीस 25 रुपए निर्धारित की गई है।
कैंडिडेट एप्लिकेशन फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर मौजूद TGT एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
यहां मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
एप्लिकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
फीस जमा करें और सब्मिट करें।
Vacancies : उत्तर प्रदेश में TGT के 7,466 पदों पर भर्ती; BEd डिग्री होल्डर्स करें अप्लाई; 1 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी
0 Comments