जिला बार एसोसिएशन, रोहतक द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अम्बेडकर जी की संविधान निर्माण में अमूल्य भूमिका तथा सामाजिक न्याय के प्रति उनके दृष्टिकोण को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरजा कुलवंत कलसन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ न्यायिक विभाग के सभी सम्मानित ज्यूडिशियल ऑफिसर भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाते हुए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य डॉ. विजेन्द्र अहलावत जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस आयोजन में जिला बार एसोसिएशन, रोहतक के प्रधान श्री दीपक हुड्डा तथा महासचिव श्री राजकरण पंघाल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे और उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. अम्बेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरजा कुलवंत कलसन की अध्यक्षता में वकीलों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
0 Comments