रोहतक। श्री रामलीला उत्सव कमेटी की तरफ से हिसार रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पुरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर बाबा कर्णपुरी जी महाराज और महामण्डलेश्वर बाबा विश्वेश्वरानंद महाराज, महामण्डलेश्वर महाराज राघवेन्द्र भारती जी के सानिध्य में मुख्य अतिथि पूर्व मख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा, विधायक बी.बी. बत्तरा, प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राजेश जैन, समाजसेवी सुरेश बंसल, संस्था के प्रधान सुभाष तायल व मीडिया प्रभारी राजीव जैन के साथ मिलकर भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। मंच का संचालन विजय बाबा व सतीश भारद्वाज ने किया।
समारोह में रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों, बाल कलाकारों, मीडिया, पत्रकारों, छायाकार बंधुओं, समिति के सभी सदस्यों, साउंड वाले, लाईट वाले, टैंट, मंच संचालक, रामलीला में अपनी सेवाएं देने वाले सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन सभी का रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला को सफल बनाने में अहम योगदान रहा है। आशा हुड्डा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह रामलीला पूरे हरियाणा की सबसे बड़ी रामलीला है। विधायक बी.बी. बत्तरा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए जो रामलीला उत्सव कमेटी कर रही है। कार्यक्रम में मंच का संचालन विजय बाबा व सतीश भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में रामलीला उत्सव कमेटी के संरक्षक राजेश जैन ने कहा हमे श्री राम और रामायण के सभी पात्रों से शिक्षा लेनी चाहिए जैसे श्री राम ने अपने पिता के वचनों का पालन करते हुए अपने छोटे भाई के लिए राजपाठ छोड़ दिया था जिससे उनके त्याग की भावना की शिक्षा मिलती है वे राणव के साथ युद्ध में सभी को साथ लेकर चले जिससे हमे समाज में सभी को साथ लेकर चलने की शिक्षा मिलती है।
इस अवसर पर शंकर लाल मित्तल, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, अंकित गर्ग, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, मनोज जिंदल सुशील मंगला, प्रेम गर्ग, अनिल बंसल, अमित गुप्ता, सन्नी निझावन, सन्नी गोयल, अंकित गर्ग, योगेश अरोड़ा, अमित गुप्ता, अजेश गुप्ता, वरूण शर्मा, नरेश शर्मा, दिनेश तायल, संदीप, शीतल, उमा गोयल, संतोष आदि उपस्थित थे।
बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में रामलीला के सभी सदस्यों को उद्योगपति एंव समाजसेवी राजेश जैन ने किया सम्मानित
0 Comments