पानीपत में महिला सरपंच के प्रतिनिधि पर फायरिंग:पहले गाड़ी से टक्कर मार गिराया, फिर 2गोली पेट, 1पैर में मारी; मंत्री से लीज पर ली जमीन
हरियाणा के पानीपत में महिला सरपंच के प्रतिनिधि को गोलियां मार दी गईं। इसमें सरपंच प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के वक्त सरपंच प्रतिनिधि अपने खेत से लौट रहा था। इसी दौरान कार सवार गांव का युवक वहां पहुंचा।
आरोप है कि युवक ने पहले उसे कार से टक्कर मार नीचे गिरा दिया और फिर गोलियां मार दीं। सरपंच प्रतिनिधि को दो गोली पेट में और एक पैर में लगी है। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
गोलियां की आवाज सुनकर वहां पहुंचे एक युवक ने खून से लथपथ सरपंच प्रतिनिधि को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली। मामला जमीन रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी है।
महिला सरपंच के प्रतिनिधि पर फायरिंग:पहले गाड़ी से टक्कर मार गिराया
0 Comments