करीब 1 करोड़ के भुगतान में बड़ी हेराफेरी की शिकायत
23 जुलाई
विकास कार्यों की आड़ में व्यापक स्तर पर गड़बड़झाला से सरकार हैरान
विकास कार्यों में प्रयुक्त सामग्री के साथ-साथ मेजरमेंट बुक(M.B)की होगी जांच
प्रत्येक विकास कार्य की मेजरमेंट बुक भरने वाले अधिकारी का देना होगा माह और वर्ष अनुसार पूरा ब्यौरा
टेंपरेरी कर्मचारियों के हाथ में मेजरमेंट बुक थमाना गंभीर मामला
हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए इस प्रकार की पोस्टिंग लेने और देने देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अगले-पिछले रिकार्ड को खंगालते हुए लिया जाएगा मेजरमेंट और निगरानी अधिकारियों का लेखा-जोखा
तकनीकी विंग से जुड़े कर्मचारी-अधिकारियों की संपत्ति का जुड़ेगा हिसाब किताब
कलायत नगर पालिका में विकास और विभिन्न कार्यों के भुगतानों की गहनता से होगी जांच पड़ताल
0 Comments