सभी विभागों में रिजर्वेशन को CM से मिलेंगे खेलमंत्री, खट्टर ने 7 विभागों में रखा था
हरियाणा में ग्रुप-C पदों पर खेल कोटा पिछले 4 साल से सिर्फ 7 विभागों तक सीमित है। इसे सभी विभागों में बहाल करने की मांग लगातार उठ रही है। अब इस पर चर्चा के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का टाइम मांगा है। खेल मंत्री ने कहा कि संभावना है कि जल्द ही सीएम के साथ इस पर चर्चा होगी।
सीएम से चर्चा से पहले खेल मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को इसे लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। प्रदेश में खट्टर सरकार के समय में खेल कोटे को 7 विभागों तक सीमित कर दिया गया था। वर्तमान में गृह, सेकेंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा, खेल, जेल, वन और ऊर्जा विभाग में ही ग्रुप-सी पदों की भर्ती में खिलाड़ियों को 3% कोटा मिलता है। जबकि ग्रुप-डी में यह 10% है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सभी विभागों में कोटा बहाल करने के पक्ष में हैं।
नवंबर 2024 में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जिसके बाद राजेश खुल्लर ने खेल विभाग और हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बातचीत की। हालांकि उसके बाद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी ।
हरियाणा की सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 3% कोटा
0 Comments