टैरिफ पर बवाल के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दे दी बड़ी राहत, चुपके-चुपके हुआ खेल, ट्रेड डील पर भी फिर होगी बात!
India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तनाव के बीच एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां भारत पर 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान कर दिया है, वहीं उन्होंने डीजल, विमान ईंधन और कुछ अन्य अहम पेट्रोलियम उत्पादों को इससे छूट दे दी है.
इससे उन कंपनियों को भारी राहत मिली है, जो अमेरिका को ईंधन निर्यात करती हैं. इस तनाव के बीच एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात होने वाली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण एशिया मामलों के सबसे वरिष्ठ सलाहकार रिकी गिल अगले हफ्ते भारत पहुंच रहे हैं.
लेकिन तस्वीर अभी पूरी साफ नहीं है. ट्रंप प्रशासन ने भारत के रूस के साथ ऊर्जा और रक्षा कारोबार पर 'जुर्माना' लगाने की बात कही थी, लेकिन यह जुर्माना कब और कैसा होगा- इस पर अभी भी रहस्य बना हुआ है.
टैरिफ पर बवाल के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दे दी बड़ी राहत,
0 Comments