रोहतक महम में नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़:सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 2400 लीटर मिलावटी घी बरामद, मालिक फरार
रोहतक जिले के महम के सैमाण चुंगी स्थित एक मकान में सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। टीम ने नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
फैक्ट्री में रिफाइंड और वनस्पति घी को मिलाकर देसी घी के नाम से बेचा जा रहा था।खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश के अनुसार बालाजी फूड्स के नाम से चल रही इस फैक्ट्री के मालिक उजाला नगर के संजय हैं।
छापेमारी के दौरान मालिक मौके से फरार हो गया। टीम को फैक्ट्री से 2400 लीटर मिलावटी घी, सोयाबीन तेल, रिफाइंड और कई मशीनें बरामद हुई।
इनमें एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीन, एक घी अराई की मशीन और दो बेट मशीन शामिल हैं। पुलिस ने 78 टीन भी जब्त किए।
मौके पर तीन कर्मचारी मिले। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अर्जुन रिहार, शिवपुरी से अखिलेश परिहार और उत्तर प्रदेश के इटावा से विपिन शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने महम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
रेड में सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जय भगवान, एएसआई दिनेश, एएसआई सहदेव और सीआईडी से सब इंस्पेक्टर अनिल ढुल मौजूद रहे।
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़
0 Comments