कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुई "सुरजेवाला निःशुल्क बस सेवा" को विधायक आदित्य सुरजेवाला ने दी हरी झंडी
हर महीने "सुरजेवाला निःशुल्क बस सेवा" भक्तों के लिए रवाना होगी कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम
कैथल। कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल में एक अनोखी पहल की है। बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने "सुरजेवाला निःशुल्क बस सेवा शुरू की हुई है। पिछली बार आदित्य सुरजेवाला ने वार्ड न. 4 से कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी देकर इस सेवा की शुरुआत की थी, इसी कड़ी में आज फिर दूसरी बस को आदित्य सुरजेवाला ने कैथल के इंदिरा गांधी कॉलेज की छात्राओं को बाबा खाटू श्याम धाम में दर्शन हेतु बस सेवा को रवाना किया। आदित्य सुरजेवाला ने बस में सवार बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे सभी छात्राओं से मुलाकात की और सकुशल यात्रा के लिए सभी को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी।
आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की जनता ने सुरजेवाला परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी अपना आशीर्वाद हमेशा दिया है। उनके इसी आशीर्वाद व साथ से उन्हें आज हिंदुस्तान में सबसे कम उम्र का विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माताओं, बुजुर्गों और भक्तजनों की मांग व सलाह से ही हमने कैथल में "सुरजेवाला निःशुल्क बस सेवा" की शुरुआत की हुई है, जो हर महीने कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम जाएगी। कैथल के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक गांव से बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु सभी भक्तजनों को लेकर जाएंगे। पिछली बार हमने पहली बस वार्ड न. 4 से बाबा खाटू श्याम धाम को रवाना की थी, आज हम आईजी कॉलेज की छात्राओं को बाबा श्याम के दर्शन हेतु इस बस की रवानगी कर रहे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के लिए भी ठीक इसी तरह से निःशुल्क बस सेवा चलाई जाएगी।
आईजी कॉलेज के संचालक राम बहादुर खुरानिया ने कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमने आदित्य सुरजेवाला से जिक्र किया कि हमारे कॉलेज की छात्राएं बाबा खाटू श्याम धाम दर्शन हेतु जाना चाहती है। आदित्य सुरजेवाला ने पल भर में ही हामी भरते हुए आज इस "सुरजेवाला निःशुल्क बस सेवा" को हरी झंडी स्वयं आईजी कॉलेज के प्रांगण से दी। हमें और कैथल वासियों को गर्व होता है कि हमें सुरजेवाला परिवार का नेतृत्व मिला। जिस तरह से स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक तौर से कैथल में अपना अहम योगदान देकर कैथल को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया है ठीक उसी तर्ज पर उनका पोता व बेटा आदित्य सुरजेवाला भी उनके नक्शे कदम पर चलकर समाज व जनता की भलाई के कार्यों में लगा हुआ है। हम आईजी कॉलेज व कैथलवासियों की तरफ से आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने श्रद्धालुओ की भावना की कद्र करते हुए कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की है।
कैथल के आईजी कॉलेज से बाबा खाटू श्याम धाम रवाना हुई "सुरजेवाला निःशुल्क बस"
0 Comments