जिला पुलिस नूरपुर ने एक अंतराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह को ध्वस्त करते हुए करीब तीन करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जटत की है।
इसमें 262 ग्राम हेरोइन के अलावा एक किलो 92.93 ग्राम सोने के गहने, 99.45 ग्राम चांदी के गहने, एक करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपए की नकदी, दो मोबाइल फोन, दो लाइफ इंश्योरेंस बांड के अलावा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार बैंक खातों में जमा करीब 52 लाख 52 हजार 424 रुपए सीज किए गए हैं।
गिरोह का मुख्य सरगना दुबई से नशे के कारोबार को आपरेटर कर रहा है। इस मामले में जिला पुलिस नूरपुर के एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने गुरुवार को अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि 27 अक्तूबर, 2024 को पुलिस थाना डमटाल के तहत कंवलजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर, अमृतसर के कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
इस मामले की तफ्तीश में यह पाया गया कि नशे की तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जिसके बाद नूरपुर पुलिस ने पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए आठ अप्रैल, 2025 को एक अन्य आरोपी राजेश निवासी अर्जुन नगर, अमृतसर को धर्मशाला से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की थी।
आरोपी राजेश ने पुलिस पूछताछ में नशे का सारा नेटवर्क दुबई से ऑपरेटर होने की बात कबूल की। जिसके बाद नूरपुर पुलिस की टीम हरकत में आई और 13 अप्रैल को नशे की तस्करी में संलिप्त एक अन्य कुख्यात नशा तस्कर राज कुमार उर्फ सेठी निवासी भदरोया, इंदौरा को गिरफतार करने में सफतला प्राप्त की।
आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में पहले से ही नशा तस्करी के अलावा अन्य धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने 15 अप्रैल, 2025 को एक अन्य आरोपी लखविंद्र कोहली निवासी भदरोया को गिरफ्तार किया
हिमाचल के नूरपुर में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, छह अरेस्ट
0 Comments