पत्नी पर संदेह, पुलिस ने हिरासत में लिया
कर्नाटक
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (DGP) ओम प्रकाश की रविवार शाम बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने शाम करीब 5.30 बजे उनकी खून से लथपथ लाश बरामद की। उनके शरीर पर चाकू के निशान थे। घटना के वक्त ओम प्रकाश का बेटा, पत्नी और बेटी घर पर ही थे।
शक के आधार पर पत्नी पल्लवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके बेटे और बेटी से भी पूछताछ हुई है। एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि प्रकाश की पत्नी ने वाट्स ऐप मैसेज किया थी जिसमें लिखा था कि ओम प्रकाश घर में बंदूक लेकर घूम रहे हैं और उन्हें (पल्लवी) मारना चाहते हैं
ऑफिसर ने कहा- ऐसा लगता है कि ओम प्रकाश की पत्नी को मानसिक बीमारी है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनकी पत्नी से पूछताछ की है।
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक {DGP} की गोली मारकर हत्या
0 Comments