ड्रग माफिया का चारों और फैला जाल हरियाणा के युवाओं की जिंदगी बबार्द कर रहा है!
श्री नायब सैनी साइकिल पर फोटो खिंचवा रहे हैं,
लोगों को अब मजबूरी में कहना पड़ रहा है,
“ड्रग्स से बेटा-बेटी बचाओ”।
राज्य में “चिट्टा" यानी हेरोइन का सेवन भी एक बड़ी चिंता का विषय है। राज्य के युवाओ में “ट्रेमाडोल”, “ब्यूप्रेनोफ्रीन” और “कोडीन” की बढ़ती लत खतरे की घंटी का संकेत दे रही है।
क्या साइकिल वाले फोटो ऑप CM जानते हैं-:
1. साल 2022 में हरियाणा पुलिस ने 24,000 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किये ।
2. साल 2023 दिसंबर तक हरियाणा पुलिस ने 39,486 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किये। इसमें 590 किलो चरस, 4,950 किलो गांजा, 34 किलो हेरोइन, 310 किलो अफीम, 33,602 किलो पॉपी हस्क शामिल हैं ।
3. साल 2024 में 24,803 किलो ड्रग्स और नशीले पदार्थ पकड़े ।
पर चिंता का विषय है कि नए किस्म के ड्रग्स की बरामदगी हो रही है, जैसे 28 किलो हेरोइन, 266 किलो चरस, 8,552 किलो गांजा, 400 किलो अफीम, 382 किलो अफीम प्लांट, 15,441 किलो भुक्की, 48,436 नशीले ड्रग्स की बॉटल, 3,11,776 नशीले कैप्सूल, 6,91,681 नशीली गोलियां, 12,778 नशीले इंजेक्शन शामिल हैं ।
और ये सब असल में ड्रग्स के फैले का दस प्रतिशत ही है । असली माफिया तो खुले आम खेल रहा है ।
4. जब ग्यारह साल से केंद्र में BJP की सरकार है, ग्यारह साल से हरियाणा में BJP की सरकार है, पंजाब के बॉर्डर पर पचास किलोमीटर तक भारत सरकार का शासन चलता है, तो ड्रग्स का ये धंधा कैसे चल रहा है?
क्या सरकार की मर्जी के बगैर ये संभव है?
क्या दिखाने के लिए साइकिल चला कर और फोटो खिंचवा कर ये वंद हो पाएगा या जुम्मेवारी लेने से?
श्री नायब सैनी के जवाब का इंतज़ार रहेगा ।
अगर CM ड्रग्स पर बहस के लिए तैयार हैं तो वो भी मंज़ूर है ।
“उड़ता हरियाणा” एक कड़वी हकीकत बन गया है!
0 Comments