Raman Deep Kharyana :- खुशखबरी! फिर घटे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, कीमतों में 51 रुपये तक की कटौती
नई दिल्ली: आम जनता और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है। इस बार 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 51 रुपये तक कमी की गई है।
यह बदलाव 1 सितंबर से लागू हो गया है। कंपनियों का कहना है कि यह फैसला उपभोक्ताओं की सुविधा और मार्केट प्राइसिंग को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि, यह राहत फिलहाल केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर शहरवार अलग-अलग शहरवार अलग-अलग 51 रुपये तक
घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर कोई बदलाव नहीं वही कीमत -
इस फैसले से होटल, रेस्तरां और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उनकी रोजमर्रा की गैस खपत का बड़ा हिस्सा कॉमर्शियल सिलेंडर पर निर्भर करता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में गिरावट का असर अब भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
LPG Price Cut: खुशखबरी! फिर घटे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, कीमतों में इतने रुपये तक की कटौती
* * * It is real It is free It is yours: https://g hd9h5r , September 06, 2025
x63gwy